सप्ताह में 3 दिन अवकाश से उद्योग और लोहा व्यापारी संकट में पड़े।
कोरोना को रोकने के प्रयासों के तौर पर हाल ही में हरियाणा सरकार द्वारा जारी नयें आदेशों के अनुसार हरियाणा में सभी दुकाने व कार्यालय व शॉपिंग माल प्रत्येक सप्ताह सोमवार व मंगलवार को बंद रहेंगे। गौरतलब है कि गत सप्ताह प्रदेश के गृह मंत्री अनिल विज ट्वीट करके शनिवार व रविवार को अनिवार्य अवकाश घोषित किया था सूत्रों के अनुसार बाद में कुछ व्यापारिक संगठनों के विरोध के बाद उनकी अनुशंसा पर ये सोमवार व मंगलवार कर दिया गया। किन्तु इस सब के चलते फ़रीदाबाद के लोहा व्यापारी एवं उद्योगपति असमंजस में पड़ गए हैं क्योंकि नये आदेश उद्योगों पर लागू नहीं हैं और चूंकि स्थानीय लोहा व्यापार पूरी तरह उद्योगों से संबंधित है तो ऐसी स्थिति में रविवार उद्योग बंद रहते हैं और सोमवार मंगलवार दुकान बंद रखी गयी तो सप्ताह में 3 दिन का अवकाश हो जाएगा। इसका सीधा सीधा असर माल की आपूर्ति ना होने के कारण उद्योगों के उत्पादन पर पड़ेगा और कोरोना की आर्थिक मंदी से जूझ रहा उद्योग जगत फिर एक नये संकट में पड़ जायेगा वहीं लोहा व्यापार जो कि जैसे तैसे स्वयं को संभालने को प्रयासरत है ऐसी विपरीत परिस्थिति का सामना कर पाना उनके लिए भी अत्यंत कष्टकारी सिद्ध होगा। फ़रीदाबाद चैम्बर ऑफ कॉमर्स एन्ड इंडस्ट्री के कोषाध्यक्ष एवं फ़रीदाबाद आयरन एन्ड स्टील ट्रेडर्स एसोसिएशन के पूर्व कोषाध्यक्ष संदीप सिंघल ने बताया कि उन्होंने इस समस्या के बाबत जिला उपायुक्त को एवं प्रदेश की मुख्य सचिव को ईमेल द्वारा अवगत कराते हुए अतिशीघ्र संशोधित आदेश जारी करने की प्रार्थना की है। श्री सिंघल ने विश्वास जताया कि पहले भी मननीय उपायुक्त द्वारा लोहा व्यापारियों की बात को समझकर अपना संशोधित आदेश जारी करके राहत प्रदान की थी और अब भी वे निश्चित ही सकारात्मक निर्णय लेंगे। वरिष्ठ लोहा व्यापारी अजय गुप्ता, देवेंद्र गर्ग, संजय ढींगरा व राकेश गुप्ता आदि ने भी उद्योगों के हित में सरकार से राहत प्रदान करने की अपील की है।