समाज का अभिन्न अंग होते है सीनियर सिटीजन : बलजीत कौशिक
समाज का अभिन्न अंग होते है सीनियर सिटीजन : बलजीत कौशिक
सीनियर सिटीजन गुलशन भाटिया को जन्मदिवस पर कांग्रेसी नेता ने किया सम्मानित
फरीदाबाद। सीनियर सिटीजन वेलफेयर सोसायटी सेक्टर-8 फरीदाबाद में सीनियर सिटीजन गुलशन भाटिया का जन्मदिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में कांग्रेस के पूर्व प्रदेश महासचिव एवं फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता बलजीत कौशिक ने शिरकत करके गुलशन भाटिया को फूलों का गुलदस्ता भेंट करके तथा शॉल ओढ़ाकर उन्हें सम्मानित किया। इस मौके पर बलजीत कौशिक ने उपस्थित सभी वरिष्ठ नागरिकों को नववर्ष की शुभकामनाएं दी और उनसे आर्शीवाद लेते हुए उनके उत्तम स्वास्थ्य की कामना की। वहीं सभी वरिष्ठ नागरिकों ने बलजीत कौशिक को आर्शीवाद देते हुए कहा कि वह एक अच्छे राजनीतिज्ञ है, जो लोगों के सुख-दुख में अपनी भागेदारी तो निभाते ही है, साथ ही साथ क्षेत्र की समस्याओं को लेकर भी प्रशासन व सरकार के समक्ष पुरजोर तरीके से उठाते है इसलिए क्षेत्र की जनता इस बार उन्हें भारी बहुमत से जिताकर हरियाण विधानसभा में भेजेगी। इस अवसर पर बलजीत कौशिक ने कहा कि बुजुर्ग समाज का अभिन्न अंग होते है, जिस प्रकार से पेड़ को उसकी जड़ें मजबूत करती है, उसी तरह बुजुर्ग ही समाज को नई दिशा व दशा प्रदान करते है इसलिए हमें बुजुर्गाे को हमेशा सम्मान देना चाहिए। बलजीत कौशिक ने कहा कि संसार में भगवान के बाद दूसरा स्थान माता-पिता का होता है, जो औलाद अपने माता पिता का सम्मान करती है वह जीवन में आगे बढ़ती है और जो उनका तिरस्कार करती है, वह जीवन में कभी खुश नहीं रहती इसलिए हमें अपने बड़े-बुजुर्गाे को हमेशा मान सम्मान देना चाहिए और उनका आर्शीवाद लेते रहना चाहिए। श्री कौशिक ने सीनियर सिटीजन वेलफेयर सोसायटी की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह सोसायटी बुजुर्गाे के हितों के लिए अच्छे कार्य कर रही है, समाज की अन्य संस्थाओं को भी बुुजुर्गाे के हितों के लिए काम करने चाहिए। इस अवसर पर सुखपाल अम्बावता, कृपाराम शर्मा, पवन गुप्ता, विनोद कौशिक, चेयरमैन हरियाणा कांग्रेस विचार विभाग, भगवान सहाय शर्मा, प्रभु दयाल शर्मा, पीडी शर्मा, हरीश मोहन मेहता, सीपी सिंह, सुनंदन नंदा, वीके शर्मा, डा. राकेश लूथरा, डा. प्रदीप शर्मा, जेपी गौतम, ओपी परमार, जवाहर ठाकुर सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।