समाज को एकजुट करके मजबूत करना ही मेरा उद्देश्य : मनोज अग्रवाल
बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवं वैश्य नेता मनोज अग्रवाल को अग्रवाल वैश्य समाज के हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष अशोक बुवानीवाला ने प्रदेश उपाध्यक्ष नियुक्त किया है। उन्हें यह जिम्मेदारी मिलने पर वैश्य समाज के लोगों में हर्ष का माहौल है। इसी कड़ी में अग्रवाल वैश्य समाज के बल्लभगढ़ स्थित कार्यालय में आयोजित अग्रवाल वैश्य समाज के फरीदाबाद इकाई की कार्यकारिणी बैठक में अग्रवाल वैश्य समाज ने हरियाणा के नव नियुक्त प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज अग्रवाल को फरीदाबाद लोकसभा के अध्यक्ष श्री प्रवीण गर्ग एवं सभी विधानसभा अध्यक्षों द्वारा सम्मानित किया गया एवं सभी ने उन्हें सफलतम कार्यकाल की शुभकामनाएं दी। इस बैठक के दौरान मौजूद अग्रवाल वैश्य समाज के पदाधिकारियों ने आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा पर विस्तृत चर्चा की और यह सुनिश्चित किया कि जनकल्याण की दिशा में अग्रवाल वैश्य समाज फरीदाबाद की टीम और अधिक मजबूती से काम करेगी। बैठक को संबोधित करते हुए मनोज अग्रवाल ने सर्वप्रथम महाराजा अग्रसेन की पुण्य स्मृतियों को नमन करते हुए कहा कि अग्रवाल वैश्य समाज ने प्रदेश उपाध्यक्ष के रूप में जो महत्वपूर्ण जिम्मेदारी उन्हें सौंपी है, वह उसके लिए प्रदेश अध्यक्ष अशोक बुवानीवाला सहित समाज के सभी सम्मानित लोगों का आभार जताते है और उन्हें यह विश्वास दिलाते है, जो विश्वास समाज ने उन पर जताया है, उस पर वह पूरी तरह से खरा उतरेंगे। उन्होंने कहा कि आज अगर हमें अपने आपको मजबूत करना है तो हमें अपने वैश्य समाज को मजबूत करना होगा क्योंकि एक व्यक्ति कमजोर हो सकता है लेकिन व्यक्तियों का समूह एवं समाज कभी कमजोर नहीं हो सकता। समाज व संगठन हर कार्य करने में सक्षम होता है एवं मजबूत समाज ही व्यक्ति को मजबूती प्रदान करता है इसलिए हमारे वैश्य समाज के सभी घटकों को एक सूत्र में बंधकर पूरी एकजुटता के साथ काम करना होगा ताकि हम सामाजिक और राजनीतिक दोंनो ही मोर्चों पर निर्णायक भूमिका में आ सकें। श्री अग्रवाल ने कहा कि हमारे समाज के कमजोर एवं जरुरतमंद व्यक्तियों एवं परिवारों की मदद कर उन्हें भी मजबूती प्रदान करनी होगी जिससे की हमारा वैश्य समाज बेहतर तरीके से संगठित हो सके। बैठक में प्रदेश संगठन मंत्री केदारनाथ अग्रवाल, सामलिया गुप्ता, राजन गुप्ता, रमेश अग्रवाल, अतुल कुमार, योगेश बंसल, एन. पी अग्रवाल, राहुल गुप्ता सहित समाज के अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।