समाजसेवी प्रमोद कुमार टिबड़ेवाल सर्वसम्मति से ब्रदरहुड एसोसिएशन(रजि.) सेक्टर-7ए फरीदाबाद के चुने गए प्रधान।
Citymirrors-news-छतरी वाले पार्क सैक्टर 7 में ब्रदरहुड एसोसिएशन(रजि.) सेक्टर-7ए फरीदाबाद में आम चुनाव हुए जिसमें सर्व सम्मति से प्रमोद कुमार टिबड़ेवाल को प्रधान, दिनेश सहगल को महासचिव, राकेश मंगला को कोषाध्यक्ष, अमरदीप सिंह सिद्धू को उपप्रधान नियुक्त किया गया। चुनाव के इस मौके पर सेक्टर-7ए के काफी सदस्य मौजूद थे। इस मौके पर नवनियुक्त प्रधान प्रमोद टिबड़ेवाल ने कहा कि में और मेरी टीम सभी लोगों के साथ लेकर चलेगी और हम सभी मिलकर अपने क्षेत्र को बेहतरीन और सुन्दर बनाएगें। उन्होनें कहा कि श्री पूरी जी और पुरानी सारी टीम से आशा है कि वो हमेशा हमारे साथ साथ रहेंगे और मार्गदर्शन करेंगे और हम विश्वास दिलाते हैं कि पूरी जी और सभी निवासियों के सम्मान में कोई कमी नहीं होगी। चुनाव पर्यवेक्षक के रूप में भंडारी जी, नवल किशोर गर्ग और अजीत नम्बरदार सिही थे। चुनाव के ाज मूख्य रुप से नवल गर्ग,राजेन्द्र बंसल, मोती बंसल, अर्जून,हरीश, सोम गर्ग, पुरीजी, सुनील बिट्टा, सरदार भगत जी, राजकुमार जी, भंडारी जी, आर पी गुप्ता, पंकज गुप्ता, ओ पी भाटीया, डा वधवा, कलानोरीया जी, प्रिंस, वासुदेव, धनकड़ जी, शर्मा जी, नरेश चुग, अमित शाह, हरी सिंह अजय गोयल और समस्त कालोनी निवासी ने अपना आशीर्वाद नयी टीम को दिया।