सीए परीक्षा उत्तीर्ण कर दीपिका जिंदल ने वैश्य समाज का नाम किया रोशन : मनोज अग्रवाल
चार्टर्ड एकाउंटेंट की परीक्षा बेहतर अंकों के साथ उत्तीर्ण करने वाली बल्लभगढ़ की छात्रा दीपिका जिंदल को आज हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के स्टेट सोशल मीडिया इंचार्ज एवं बल्लभगढ़ विधानसभा के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मनोज अग्रवाल ने उनके निवास स्थान पर पहुंचकर उन्हें इस कामयाबी के लिए शुभकामनाएं दी और उनके परिजनों का अभिवादन किया। इस दौरान श्री अग्रवाल ने दीपिका का मुंह मीठा कराया और कहा कि उनकीइस उपलब्धि से बल्लभगढ़ ही नहीं बल्कि पूरे देश व प्रदेश में वैश्य समाज का नाम गौरवान्वित किया है। उन्होंने कहा की दीपिका जिंदल ने अपनी अथक मेहनत से आज जो मुकाम हासिल किया है वह समाज की हर बेटी के लिए प्रेरणा का एक अद्वितीय स्रोत है। दीपिका की इस उपलब्धि से अन्य युवा प्रतिभाओं को मेहनत के बल पर आगे बढऩे का प्रोत्साहन मिलेगा और हमारा समाज प्रगति की ओर अग्रसर होगा। श्री अग्रवाल ने आज के दौर में बेटियां किसी भी मामले में बेटों से कमतर नहीं है, चाहे शिक्षा हो या चिकित्सा या फिर देश की सुरक्षा की ही बात क्यों न हो, बेटियां हर मोर्चे पर अपने दायित्व का निर्वहन कर रही है। उन्होंने कहा कि इससे पूर्व भी बल्लभगढ़ की बेटी कृतिका शुक्ला ने भी चार्टर्ड एकाउंटेंट परीक्षा में पूरे देश में 14वां स्थान हासिल करके बल्लभगढ़ का नाम पूरे देश में रोशन करने काम किया था और बल्लभगढ़ ही नहीं पूरे फरीदाबाद जिले को इन दोनों बेटियों की उपलब्धि पर गर्व है। इस अवसर पर मनोज अग्रवाल ने दीपिका के पिता अशोक जिंदल और माता उषा जिंदल का मुंह मीठा करवाते हुए उन्हें बधाई दी। इस दौरान युवा कांग्रेसी नेता शुभम कसाना, युवा उद्यमी जितेश मित्तल, धर्मवती, राहुल गुप्ता, उत्कर्ष त्यागी, मोनू यादव, सत प्रकाश सहित अन्य गण्यमान्य लोग मौजूद रहे।