सुषमा गोयल की अध्यक्षता में चल रहे Omaxe foundation ने आज वर्ल्ड स्ट्रीट में चल रहे construction labours के बच्चों के लिए स्कूल में आज सैंडल और stationary किट्स बाँटा।
फरीदाबाद, 19 फरवरी 2022: श्रीमती सुषमा गोयल की अध्यक्षता में चल रहे ओमेक्स फाउंडेशन ने आज वर्ल्ड स्ट्रीट फरीदाबाद में निर्माण श्रमिकों के 75 बच्चों को स्टेशनरी कीट और फ्लोटर्स (सैंडल्स) वितरित किए। इस नेक काम में अपनी सहभागिता देते हुए ओमेक्स ग्रुप के कर्मचारियों ने भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और बच्चों के नये और पुराने कपड़े, खिलोने, बुक्स और स्टेशनरी से सहयोग किया ।
ओमेक्स फाउंडेशन वर्ल्ड स्ट्रीट में निर्माण श्रमिकों के बच्चों के लिए स्कूल चलाता है ।समुदायों को सशक्त बनाने में विश्वास रखते हुए ओमेक्स फाउंडेशन अपनी चेयरपर्सन श्रीमती सुषमा गोयल के नेतृत्व में वंचित वर्गों के लिए प्यार और खुशी देने की अपनी प्रतिबद्धता पर खरा उतरा है। स्टेशनरी कीटस, मास्क एंड फ्लोटर्स (सैंडल्स) पाकर बच्चे बहुत खुश हुए। कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे बच्चों के लिए जलपान का भी आयोजन किया गया।
फाउंडेशन की इस पहल का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि ये बच्चे वित्तीय कठिनाइयों और समर्थन प्रणाली की कमी के कारण मूलभूत आवश्यकताओं से वंचित न हों। इन बच्चों के माता-पिता ने अपनी खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि प्यार और देखभाल की ऐसी पहल के माध्यम से समाज के कमजोर वर्ग को बड़ी राहत और सपोर्ट मिलता है।
ओमेक्स फाउंडेशन उत्तर भारत के कई शहरों में बच्चों की शिक्षा, महिला सशक्तिकरण, कौशल विकास और अन्य प्रशिक्षण कार्यक्रम के द्वारा जमीनी स्तर पर 16 वर्षों से लगातार काम कर रहा है। संगठन ने समय-समय पर विशेष रूप से दिव्यांग लोगों को भी समर्थन देता रहा है।