सेक्टर-16 मार्किट में तड़के सुबह एक बेकरी शॉप में आग लगने से सारा सामान जलकर खाक।
शहर के सेक्टर 16 की huda market में एक बेकरी की दुकान में भीषण आग लगने की सूचना है। आग सुबह 4 बजे लगी और फायर ब्रिगेड की गाड़ियों के पहुँचने के पहले काफी नुकसान हो चुका था। दुकान पूरी तरह से ख़ाक हो चुकी थी। आग शार्ट सर्किट से लगी बताई जा रही है। घटना सुबह 4 बजे की है लॉक डाउन लगे होने के कारण आस पास सन्नाटा था। आमतौर पर आस पास कई लेबर रहती थी लेकिन लॉक डाउन के कारण इस समय ज्यादातर दुकानें बंद है और दुकानों के ऊपर रहने वाले लेबर इस समय नही है। नही तो इतनी बड़ी आग की सूचना फायरब्रिगेड को समय पर ही दे जाती। मौके पर दो फायरब्रिगेड पहुची लेकिन जब तक आग से सारा सामान जलकर खाक हो चुका था। बेकरी के साथ एक मेडिकल स्टोर भी आग की चपेट में आ गया। खबर लिखे जाने तक मोके पर पुलिस और पीड़ित दुकानदार मौजूद थे।