सेक्टर-49 कालिंदी हिल्स में बिल्डर ने पानी का कनेक्शन काटा। लोगों ने डीसी और एसडीएम को दी लिखित शिकायत।
सैनिक कॉलोनी सेक्टर-49 के पास कालिंदी हिल्स के लोगों ने अचीवर बिल्डर के खिलाफ डीसी यशपाल यादव और एसडीएम पंकज सेतिया को शिकायत कर ज्ञापन दिया है। दो दिन पहले अचीवर बिल्डर ने जबरदस्ती बिजली काट दी थी । जिसके बाद स्थानीय लोगों ने हंगामा किया और मीडिया में आने के बाद बिल्डर ने बिजली चालू कर दी। लेकिन बुधवार को एक बार फिर अचीवर बिल्डर और आरडब्ल्यूए की तानाशाही सामने देखने को मिली। जब कालिंदी हिल्स सेक्टर-49 के लोगो के पानी कनेक्शन काट दिया गया। ज्यादा जानकारी देते हुए स्थानीय निवासी कालिंदी हिल रेसिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन’ के पूर्व प्रधान एवं ‘हरियाणा किकबॉक्सिंग संघ’ के संस्थापक महासचिव संतोष कुमार अग्रवाल ने
बताया कि अचीवर बिल्डर और यहाँ की आरडब्ल्यूए जबरदस्ती बिजली और पानी के बिल देने की बात कर कनेक्शन काट रही है। जबकि यहां रहने वाले ज्यादातर लोग बिल देते आ रहे है। अब बिल्डर और आरडब्ल्यूए का यह कहना कि पानी की समस्या न हो इसके लिये पानी का बोरवेल का काम किया जा रहा है। इस लिये पैसे लिये जा रहे है। संतोष अग्रवाल ने बताया कि जब इस समय लॉक डाउन लगा हुआ है तो बोरवेल का काम कैसे शुरू हो सकता है और काम चालू है तो वो दिखाई क्यो नही देता। यह कॉलोनी नगर निगम के अधीन अब तक नही हुई है। इसलिए यहाँ का बिल्डर और आरडब्ल्यूए मिलकर लोगो को बेवजह परेशान कर रहे है। संतोष अग्रवाल के बताया कि इन लोगो ने अब तक सुरक्षा गार्डों को सैलरी भी नही दी है। और बिजली विभाग का बिल भरा गया है के नही इसका भी बिल्डर के पास कोई ठोस जवाब नही है। लॉक डाउन होने के बावजूद आज सैकड़ों की संख्या में लोगो को इनके खिलाफ घरों से बाहर निकलना पड़ा। और प्रशासन को इनके खिलाफ ज्ञापन देना पड़ा। ऐसे समय में कोई बिजली पानी कैसे काट सकता है जब देश एक बड़ी महामारी से लड़ रहा है। और प्रशासन लोगो से घर में रहने की अपील कर रहा है।