सैक्टर 8 ,फरीदाबाद स्थित महाराणा प्रताप भवन में राजकुल सांस्कृतिक संस्था द्वारा महाराणा प्रताप जयंती का आयोजन किया गया ।
सैक्टर 8 ,फरीदाबाद स्थित महाराणा प्रताप भवन में राजकुल सांस्कृतिक संस्था द्वारा महाराणा प्रताप जयंती का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम में क्षत्रिय युवक संघ, जयपुर से भी पदाधिकारीगण आए हुए थे। अतिथियों ने मंच से संबोधन के दौरान महाराणा प्रताप के जीवन और उनके योगदान पर प्रकाश डाला। महाराणा प्रताप के आदर्शों को अपनाकर हम राष्ट्र के विकास में योगदान दे सकते हैं। संस्था के अध्यक्ष एन एस शेखावत ने कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों को राजकुल संस्था के बारे में विस्तृत रूप से बताया। इस दौरान प्रशांत प्रताप सिंह को यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में मार्केटिंग ऑफिसर के रूप में चयन होने के लिए संस्था द्वारा सम्मान किया गया। प्रशांत के पिता नरेश कुमार हुडा में एसडीओ के पद पर कार्यरत हैं। अंत में संस्था के महासचिव श्री ओ पी परमार ने सभी मौजूद लोगों का कार्यक्रम में आने के लिए धन्यवाद किया।