Citymirrors-news-सेक्टर 25 में गुड़गांव नहर पर नया सिक्स लेन पुल पूरी तरह से तैयार हो चुका है। सोमवार को केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर व प्रदेश के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा पुल का उद्घाटन करेंगे। सुबह 9 बजे से पुल की दोनों साइडें लोगों के आवागमन के लिए खोल दी जाएंगी। इस पुल से शुरू होने से सेक्टर 25 के आस – पास बड़े इंडस्ट्रियल एरिया को लाभ मिलेगा। सेक्टर 25 में गुड़गांव नहर पर बना पुराना पुल पिछले साल 9 मार्च की शाम को अचानक टूट गया था। पुल टूटने से सेक्टर 25, 58 और आसपास के काफी बड़े एरिया की सोहना रोड से कनेक्टिविटी खत्म हो गई थी। सोहना रोड की तरफ से आने वाले लोगों को 200 मीटर दूरी के बदले लगभग 7 किलोमीटर लंबा चक्कर लगाकर सेक्टर 25 की तरफ आना पड़ रहा था। इससे बल्लभगढ़ – सोहना रोड पर बने रेलवे ओवरब्रिज पर भी जाम की स्थिति बनी रहती थी। समस्या का समाधान करने के लिए पीडब्ल्यूडी ने हल्के वाहनों के लिए एक अस्थाई लोहे का पुल
बना दिया था। सिंचाई विभाग ने पिछले साल अक्टूबर महीने में यहां पर लगभग 6 करोड़ रुपये की लागत से सिक्स लेन का स्थाई पुल बनाने का काम शुरू किया
था। क्षेत्र में ट्रैफिक का दवाब अधिक होने के चलते सिंचाई विभाग ने पुल की एक साइड को इसी साल अक्टूबर महीने के अंतिम सप्ताह में शुरू कर दिया था। वहीं, दूसरी साइड पर काम जारी रखा हुआ था। अब पुल की दूसरी साइड भी तैयार हो चुकी है। ट्रैफिक ने इस पुल से गुजरना शुरू कर दिया है। सोमवार को इस पुल का औपचारिक उद्घाटन कर इसे पूरी तरह से शुरू कर दिया जाएगा।
पुल तैयार हो जाने से अब सेक्टर 25, 58, 59, झाडसैंतली गांव, राहुल कॉलोनी, सेक्टर 56, 56 ए, प्रातापगढ़ क्षेत्र के साथ बड़े इंडस्ट्रियल एरिया की बल्लभगढ़ – सोहना रोड से कनेक्टिविटी बेहतर हो गई है। इससे लाखों लोगों को लाभ मिलेगा और बल्लभगढ़ – सोहना रेलवे ओवरब्रिज पर ट्रैफिक का दवाब कम हो जाएगा। सिंचाई विभाग के एक्सईएन वीएस रावत ने बताया कि सेक्टर 25 में पुल पूरी तरह से तैयार हो जाएगा। सोमवार को केंद्रीय राज्यमंत्री व प्रदेश के परिवहन मंत्री इसका उद्घाटन करेंगे। सुबह 9 बजे उद्घाटन के बाद पुल ट्रैफिक के लिए खोल दिया जाएगा।