स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट पर काम ज्यो-ज्याे आगे बढ़ रहा है। शहर के मैनचेस्टर होने का अहसास दे रहा है। विजय बैंसला
यह उस समय भी काफी खुशी की बात थी जब स्मार्ट सिटी में फरीदाबाद शहर को शामिल किया गया था । आज स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट का काम ज्यो-ज्याे आगे बढ़ रहा है। शहर का बदलता स्वरुप दिल को खुशी का अहसास दे रहा है। फरीदाबाद संभावनाओं का शहर है। और एनसीआर में अगर सबसे ज्यादा डेवलपमेंट और स्पेस की नजर से देखे तो स्कोप अगर कही है। तो वो आज के समय में सिर्फ फरीदाबाद में है। और हम सब को उम्मीद करना चाहिए कि फिर से इस शहर के मैनचेस्टर होने का गौरव लौटाने का काम सिर्फ और सिर्फ बीजेपी पार्टी ही कर सकती है। यह बात बीजेपी नेता विजय बैंसला ने कही है। उन्होंनें कहा है कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट स्मार्ट सिटी में शहर के शामिल होने के बाद जिन रोड पर काम चालू हुआ था। वहां पर अब स्मार्ट सिटी की झलक दिखाई देने लगी है। बीजेपी नेता विजय बैंसला ने कहा है कि शहर में स्मार्ट सिटी का काम काफी तेजी से चल रहा है। कोराना के कारण काम जरुर रुक गया था। लेकिन अब एक बार फिर माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल फरीदाबाद को उनके सिपाही केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्ध्णपाल गुर्जर जी शहर की लगभग 20 लाख की जनता के सपने को पूरा करने का काम तेजी हो इस पर ध्यान केंद्रित किए हुए है। इस पर युवा बीजेपी नेता और सीनियर डिप्टी मेयर देवेंद्र चौधरी का भी कहना है कि केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर के नेतृत्व में फरीदाबाद स्मार्ट सिटी बनने के बाद शहर का खोया गौरव बहाल होगा। शहर के विकास को नई दिशा मिलेगी। ऐसा हम सब मानते है।
वहीं पाठकों को हम बताना चाहेगे की स्मार्ट सिटी के तहत फरीदाबाद के लिए 2243 करोड़ रुपये का बजट तय किया गया था। जिसके अनरुप सेक्टर-21बी में स्मार्ट सिटी का पहला पार्क बनकर लगभग तैयार हो चुका है। वहीं शहर के ज्यादातर हिस्सों में सीसीटीवी कैमरें लगाए जा चुके है। वहीं और कैमरें लगाने पर काम चल रहा है। बड़खल रोड पर काफी तेजी से काम चल रहा है। जिसे सेक्टर-29 रेड लाइट बाई पास से जोड़ा जा रहा है। यहां भी सीसीटीवी कैमरें लगाने का काम चल रहा है। ओल्ड चौक नेशनल हाइवे से सेक्टर-16-17-18 और ओल्ड फरीदाबाद को जाने वाली रोड पर काम काफी तीव्र गति से चल रहा है। हीं सेक्टर-21एऔर डी की डिवाइड रोड का कुछ हिस्से का काम लगभग पूरा हो चुका है।