स्वतंत्रता दिवस पर 91 रक्त वीरों ने रक्तदान करके शहीदों को नमन किया।

स्वतंत्रता दिवस पर शहीदों की याद में मानव सेवा समिति, पंजाब अग्रवाल समाज व भारत विकास परिषद संस्कार शाखा के संयुक्त तत्वाधान में एक रक्तदान शिविर राजस्थान भवन में लगाया गया। जिसमें 91 रक्त वीरों ने रक्तदान करके शहीदों को नमन किया। इस पावन अवसर पर तीनों संस्थाओं के 10 से ज्यादा बार रक्तदान करने वाले 51 रक्त वीरों को “रक्त वीर रत्न सम्मान” देकर सम्मानित किया गया। कैंप में “महिलाएं भी रक्तदान में सबसे आगे” संकल्प के साथ 20 महिलाओं ने भी रक्तदान करके महिलाओं को संदेश दिया कि वे अपना हीमोग्लोबिन सही रखें और रक्तदान में भी सबसे आगे रहें। मानव सेवा समिति के अध्यक्ष कैलाश शर्मा, महासचिव सुरेंद्र जग्गा, कैंप संयोजक अमर बंसल, रांतीदेव गुप्ता ने बताया है कि 10 महिलाएं हीमोग्लोबिन कम होने के कारण रक्तदान नहीं कर सकी। कैंप में मौजूद महिला डॉक्टर ने इनको आईरन की टेबलेट देकर हीमोग्लोबिन बढ़ाने की चिकित्सीय सलाह दी।
कैंप के सफल आयोजन में अनूप गुप्ता,विनीता गुप्ता, अमर खान,संदीप राठी भूपेश बंसल, विपिन अग्रवाल, वीरेंद्र बंसल, मीनाक्षी गुप्ता, गौरव गर्ग, संजीव शर्मा, सुनील गर्ग, संदीप मित्तल, राजेंद्र गोयनका आदि की विशेष भूमिका रही। रक्त वीरों का उत्साहवर्धन करने के लिए उषाकिरण शर्मा, अरुण बजाज, प्रेम पसरीजा, कैलाशचंद शर्मा, बाई के माहेश्वरी, पवन गुप्ता, रमेश गुप्ता, राज राठी, रमा सरना, प्रतिमा गर्ग, रेणु चतरथ,संघमित्रा कौशिक, कमला वर्मा उपस्थित रहे।
- Default Comments (0)
- Facebook Comments