Citymirrors-news-शुक्रवार को बीके अस्पताल में स्वर्गीय श्रीमति जया कोठारी के स्वर्गवास को एक साल पूरे होने की याद में फल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ये कार्यक्रम जैन परिवार द्वारा आयोजित किया गया। फल वितरण के दौरान अस्पताल में मरीजों व जरूरतमंदों को सेब, केला, अमरूद जैसी पौष्टिक आहार का वितरण किया गया। ज्यादा जानकारी देते हुए पुत्र आशीष जैन ने बताया कि उनकी माता जया कोठारी का देहांत 29 नवंबर 2018 को हुआ था। आज के दिन एक साल पूरा होने पर बीके अस्पताल में मरीजों को फल वितरण किया गया वहीं राजस्थान एसोसिएशन द्वारा चलाये जा रहे दिव्यांग स्कूल में फल बाटे गये है वही एक वृद्धाआश्रम में 78 लोगो को कंबल बाटेंगे। इसके अलावा एनएच 4 कुष्ठ आश्रम में भी असहाय लोगों को फल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें जैन परिवार की ओर से सोनल जैन, ज्योतिका जैन, एफसी जैन, अजय जैन, आर्यन जैन व समस्त अल्फा अभिराशि ग्रुप के कर्मचारियों ने भावभिनी श्रद्वांजलि दी।