कोरोना संक्रमण को रोकने के लिये स्वास्थ्य विभाग की टीम अब हर एक घर का दरवाजा खटखटाएंगी

संजय जून ने कहा कि कोरोना वायरस कोविड-19 के संभावित संक्रमण से बचने के लिए जिला प्रशासन हर जरूरी कदम उठा रहा है। अब स्वास्थ्य विभाग की टीमें प्रत्येक घर को कवर करेंगी तथा परिवार के सभी सदस्यों की खांसी, जुकाम व बुखार से संबंधित डिटेल कलैक्ट करेंगी। ये टीमें प्रत्येक घर में जाकर उसके परिवार के सदस्यों की फोरन ट्रैवल हिस्ट्री व उनके संपर्क में रहने वाले लोगों का भी डाटा कलैक्ट करेंगे।
मंडलायुक्त संजय जून मंगलवार को लघु सचिवालय के बैठक कक्ष में जिला प्रशासन, एमसीएफ व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को कोरोना से बचाव के संबंध में किए जा रहे कार्यों के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दे रहे थे। उन्होंने कहा कि फरीदाबाद के सभी हाउसहोल्ड स्वास्थ्य विभाग की टीमों का सहयोग करें तथा उन्हें पूर्ण व सही जानकारी उपलब्ध करवाएं। जिला प्रशासन के पास जब सभी लोगों का डाटा इक्ट्ठा हो जाएगा तो उन्हें आगे जरूरी कार्यवाही करने में आसानी हो होगी। ये टीमें मरीजों का फाओअप भी लेंगी तथा उन्हें जरूरी चिकित्सीय सलाह भी देंगी । इसी प्रकार जिला में सभी सरकारी व निजी एंबुलेंस गाड़ियों का डाटा तैयार कर लें, ताकि आवश्यकता पड़ने पर उनका उपयोग किया जा सके। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के पाॅजिटिव मामलोें को सौ फीसदी आईसोलेशन पर रखा जाए। उन्होंने जिला में उपलब्ध दवा, थर्मल स्कैनर व अन्य चिकित्सा सुविधाओं की भी समीक्षा की। उन्होंने कहा कि सभी नागरिक लाॅक डाउन के नियमों की पालना करें और अपने घरों में ही बने रहें।
- Default Comments (0)
- Facebook Comments