हरियाणा के परिवहन एवं खनन मंत्री मूलचंद शर्मा के जन्मदिन पर वार्ड-36 के पार्षद दीपक यादव ने दी बधाई।
हरियाणा के परिवहन एवं खनन मंत्री श्री मूलचंद शर्मा जी के जन्मदिन के अवसर पर उनके निवास और कार्यालय पर समर्थकों और शहरवासियों का बधाई देने के लिए जमावड़ा लगा रहा । वार्ड-36 के युवा पार्षद दीपक यादव श्री मूलचंद शर्मा जी को जन्मदिन की बधाई देने पहुंचे। इस मौके पर श्री मूलचंद शर्मा के छोटे भाई टिप्परचंद शर्मा मौजूद रहे । वही बल्लभगढ़ से पवन यादव, अशोक शर्मा, लखन बेनीवाल, रतन यादव ने मंत्री जी को जन्मदिन की बधाई दी। इस मौके वार्ड-36 के युवा पार्षद दीपक यादव ने श्री मूलचंद शर्मा जी को बुके देकर बधाई दी। वही केक कटवाकर मंत्री जी का मुह मीठा करवाया। इस खुशी के अवसर पर मंत्री जी ने भी पार्षद दीपक यादव को केक खिलाकर धन्यवाद किया। पार्षद दीपक यादव ने इस अवसर पर कहा कि बल्लभगढ़ विधानसभा में रिकॉर्ड विकास कार्य हो रहे है। और उनके खुद के वार्ड में सबसे ज्यादा काम हुए है। इसके लिए वह मंत्री जी का दिल की गहराई से धन्यवाद करते है। दीपक यादव ने कहा कि मंत्री जी के आज जन्मदिन के अवसर पर हम सभी उनकी स्वास्थ्य और लंबी दीर्घायु की कामना करते है।