हरियाणा के फरीदाबाद में रिकॉर्ड 11नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि। 4 लोगों की मौत
जिला स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को जिले में 11 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि की है। अभी तक जिले में एक दिन में इतने मरीज एक साथ सामने नहीं आए हैं। हालांकि मंगलवार को जो भी नए मरीज मिले हैं, वह पहले आ चुके संक्रमितों से संबंधित हैं। मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग ने दो लोगों के संक्रमण मुक्त होने की भी पुष्टि की है। जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 117 तक पहुंच गई है।
जिले में पिछले 12 दिनों से लगातार कोरोना के नए केस सामने आ रहे हैं। सोमवार को भी 11 नए केसों की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग की तरफ से की गई है। जिले में पिछले दो दिनों के दौरान 21 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। सोमवार को संक्रमित मिले सभी 11 लोगों का संबंध पहले संक्रमित मिल चुके लोगों से है। इनमें 6 लोग आदर्श नगर में रहने वाले युवक से संबंधित हैं, जिसे 9 मई को कोरोना संक्रमित घोषित किया गया। इस युवक की आजादपुर सब्जी मंडी से विजिट हिस्ट्री है। वहीं, चार लोग ऑटो पिन जुग्गी मुजेसर से हैं, जो 8 मई को वहां पर संक्रमित मिले सब्जी विक्रेता से संबंधित हैं। सेक्टर 62 में रहने वाले जिस व्यक्ति को 10 मई को कोरोना संक्रमित घोषित किया गया था, मंगलवार को उसके भतीजे को भी कोरोना संक्रमित घोषित किया गया है। इन सभी लोगों को पहले से ही क्वारंटीन किया गया था। साथ ही इनके सैंपल भी लिए गए थे, जिनमें इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। इन सभी को ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज में दाखिल कराया गया है। मंगलवार को मिले संक्रमितों में एक 7 साल और एक 12 साल का बच्चा भी शामिल है। वहीं दो मरीज 50 व 70 साल की आयु के हैं। इसके अलावा अन्य मरीज 21 से 41 साल के बीच की आयु के हैं। स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को दो लोगों के कोरोना संक्रमण से मुक्त होने की भी पुष्टि की है। इनमें एक इंडोनेसिया निवासी जमाती है। वहीं, दूसरा सेक्टर 28 में रहने वाली दिल्ली के एक निजी अस्पताल का सीईओ है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि कोरोना मरीजों को अस्पताल से छुट्टी देने व दाखिल करने से संबंधित गाइडलाइन में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से कुछ बदलाव किया गया है। कुछ मरीजों को एक रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद ही अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा सकता है। अभी तक दो रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद ही लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी जा रही है। बुधवार को कई मरीजों के डिस्जार्च होने की बात अधिकारी कह रहे हैं।
डिप्टी सिविल सर्जन डॉ रामभगत ने बताया कि मंगलवार को 11 नए केस आने के बाद जिले में संक्रमितों की संख्या 117 हो गई है। इनमें से 57 लोग ठीक हो चुके हैं, 4 लोगों की मौत हो चुकी है, 53 लोगों का अस्पताल में व 3 लोगों का होम आइसोलेशन में इलाज चल रहा है। उन्होंने बताया कि अभ तक 5671 सैंपल भेजे गए हैं, जिनमें से 5325 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। अभी 229 सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी है। जिले में अभी तक 6348 लोगों को क्वारंटीन किया जा चुका है, जिनमें स 1685 का 28 दिन का क्वारंटीन पीरियड पूरा हो चुका है।