हरियाणा में फिर उठी शराब के ठेके खोलने की मांग, सीएम खट्टर ने सर्वदलीय बैठक में रखा प्रस्ताव।
देश में इस वक्त लॉकडाउन की वजह से केवल घर की जरूरत की दुकानें ही खोलने की अनुमति है. अब इस बीच हरियाणा सरकार ने कहा है कि शराब के ठेके खोलने का राग छेड़ दिया है. हरियाणा के कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गूजर ने कहा है कि सर्वदलीय बैठक में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने शराब के ठेके खोलने का प्रस्ताव रखा है.
कंवरपाल गूजर ने कहा है कि इस बाबात बाकी नेताओं की राय मांगी गई है लेकिन अभी कोई अंतिम निर्णय नहीं हुआ है. हरियाणा पंजाब और हिमाचल में एक न्यूज़ की खबर से शराब के ठेके बंद हुए आज 16 दिन बीत चुके हैं. सरकार की तरफ से कहा गया है कि प्रस्ताव लाने के पीछे राजस्व को हो रहा नुकसान है.