हैपी दिपावली मना सकें इसके लिए सभी लोग ईको फ्रेंडली दिवाली मनाएं। विजय बैसला
फरीदाबाद के बीजेपी युवा नेता विजय बैसला ने दीपावली के पावन अवसर पर कहा है कि यह त्योहार फरीदाबाद-वासियों में आपसी भाईचारा और एकता स्थापित करने का एक अवसर है.’ दीपावली अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाने वाला पर्व है. आइए, हम इस महान पर्व पर वंचित और जरूरतमंद लोगों की सहायता करते हुए अपनी खुशियों को अधिक से अधिक बांटें.’। विजय बैसला ने केंद्रीय राज्यमंत्री श्री कृष्णपाल गुर्जर और सीनियर डिप्टी मेयर देवेन्द्र चौधरी के नेतृत्व में विकास की और आगे बढ़ रहे शहर के लोगों को दीवाली की हार्दिक शुभकामनाएं दी है। और स्मार्ट सिटी में शुमार शहर के लोगों से आह्वान किया है कि ईको फ्रेंडली दिपावली मनाएं और फरीदाबाद को प्रदूषण रहित बनाने में सहयोग करे।बीजेपी युवा नेता विजय बैसला ने कहा है कि केंद्रीय राज्यमंत्री श्री कृष्णपाल गुर्जर और सीनियर डिप्टी मेयर देवेन्द्र चौधरी ने भी लोगो से आह्वान किया है कि कोरोना के साए के बीच इस बार लोग दिपावली मना रहे हैं. महीनों बाद लोग खुलकर खरीदारी कर रहें हैं. त्योहारों को भी लेकर लोगों में क्रेज देखने को मिल रहा है. इस दिवाली पर प्रदूषण और कोविड का खतरा भी बरकरार है.मास्क पहनना बिल्कुल भी न भूले क्योंकि खतरा अभी टला नहीं है. सैनिटाइजर यूज करने के बाद पटाखे न जलाए.रोशनी का त्योहार दिपावली हम सभी के लिए सेफ हो और हम हैपी दिपावली मना सकें इसके लिए सभी ईको फ्रेंडली दिवाली मनाएं, । बीजेपी युवा नेता विजय बैसला ने फरीदाबाद-वासियों से निवेदन और आग्रह किया है कि दिपावली की रात छुटने वाले पटाखों के धुएं से प्रदूषण कई गुना बढ़ने का खतरा बड़ जाता है। कोरोना के दौर में हवा में प्रदूषण का बढ़ना इंसान ही नहीं, जीव जंतुओं के जीवन के लिए भी खतरनाक हो सकता है। कोरोना के दौर में पटाखे या आतिशबाजी छुड़ाने से जितना बचा जाए, उतना ही अच्छा है। दिपावली में दीये की रोशनी पूरा वातावरण को रोशन करती है। मगर, पटाखे हवा में प्रदूषण की मात्रा कई गुना बढ़ा देते हैं। इसलिए परिवार के साथ इस खुशियों से भरी दिपावली हर्ष उल्लास के साथ मनाए।