हॉस्पिटल के खिलाफ कार्यवाही के लिए पुलिस कमिशनर से मिले वकील।
CITYMIRRORSNEWS-NEWS- Mukesh mondal वकीलो ने आज एस$एस$बी$ हॉस्पीटल (क्यू$आरज़ी) के डाक्टर भूपेन्द्र फौजदार व डाक्टर एस$एस$ बंसल व हॉस्पीटल के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने के लिए आज वकीलो का एक प्रतिनिधि मण्डल पुलिस आयुक्त फरीदाबाद से मुलाकात की, वरिष्ठ अधिवक्ता व ग्रीवैन्स कमैटी के सदस्य जिला बार एसोसिएसन के पूर्व प्रधान नवल किशोर गर्ग ने कहा कि हॉस्पीटल की लापरवाही की वजह से अधिवक्ता विजय गुन्ता की पत्नी का ईलाज गलत तरीके से किया गया जिसकी वजह से आज अधिवक्ता की पत्नी की हालत नाजुक बनी हुई है ।घ्विजय गुन्ता अधिवक्ता ने पुलिस कमिशनर को बताया उपरोक्त डाक्टरो ने कहा कि आप की पत्नी को ब्रेन हेमरेज हो गया है जिसका फौरन ऑपरेशन करना पडेगा। जब मैने डाक्टरो से सेकेण्ड ओपिनियन लेने को कहा तो डाक्टर भूपेन्द्र हमें डाक्टर बंसल के पास ले गए, दोनो डाक्टरो ने मिलर हमें भरोसा दिलाया कि यह बहुत मामूली से ऑपरेशन होना है और आपकी पत्नी जल्दी ठीक हो जाएगी। परन्तु ईलाज में दो लाख रूपये का खर्चा आएगा। शाय करीब 4 बजे ऑपरेशन किया और 9 बजे मुझे सूचना दी कि ऑपरेशन कामयाब नही हुआ। अब हमें दौबारा ऑपरेशन करना पडेगा। परन्तु दूसरा ऑपरेशन भी कामयाब नही हुआ। जबकि क्वाईलिंग की इनके पास व्यवस्था ही नही है। आखिरकार मेरी पत्नी को जबरदस्ती डिसचार्ज कर दिया और मुझे मजबूरी में अपनी पत्नी को मैक्स हॉस्पीटल साकेत दिल्ली में दाखिल करना पडा। दिल्ली के डाक्टरो ने कहा कि इसका केस बिगाड दिया है। एस$एस$बी$ हॉस्पीटल (क्यू$आरज़ी) के डाक्टरो ने मेरी पत्नी को मौत के मुंह में फैक दिया है। जिला बार एसोसिएसन के पूर्व प्रधान जे$पी$ अधाना ने कहा कि आज हॉस्पीटलो में आम आदमी का ईलाज कराना और ईलाज का खर्चा देना आम आदमी की पकड से बहार हो गया है। पुलिस कमिशनर ने वकीलो को आशवासन दिया कि इसकी जांच डी$एस$पी$ सैन्ट्रल से कराई जाएगी और दोषियो के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। इस मौके पर पूर्व मनोनित सदस्य बार कॉउंसिल पंजाब एण्ड हरियाणा अधिवक्त शिवदत्त वशिष्ठ, रघवेश सिंघल, पूर्व जनरल सैक्टरी राजेश बैसला, वाईस चैयरमैन जग्गी अधाना रविन्द्र रावत सूरज चंदीला सुरेश प्रेम भारद्वाज ललित बैसला कंवर रिशि दिनेश भाटी जितेन्द्र सिंघला, धमेन्द्र फागना, दीपक दाईमा, अभिषेक गोस्वामी निखिल गुन्ता धर्मवीर यादव आदि सैंकडो अधिवक्ता मौजूद थे।