फरीदाबाद में अभी तक कोरोना से स्वस्थ होने वाले मरीजों में 60 फीसदी संक्रमितों ने घर में रहकर बीमारी को मात दी है। होम आइसोलेशन में रहकर विभिन्न बीमारियों से पीड़ित गंभीर मरीज भी स्वस्थ हो गए हैं। अधिकांश लोग सात से आठ दिन में ठीक हो गए हैं। सराय ख़्वाजा स्थित भाटी फैमिली की भी कहानी कुछ ऐसी ही है। घर में एक साथ जब तीनो पीढ़ियाँ कोरोना से ग्रस्त हो गए तो परिवार में कोई भी घबराया नहीं सभी ने धर्य और हिम्मत से काम लिया। और 8 से 10 दिन के अंदर सभी लोग सही भी हो गए। ज्यादा जानकारी देते हुए परिवार के मुख्य सदस्य जेजेपी नेता और समाजसेवी उमेश भाटी बताते है कि घर में सबसे पहले उन्हें बुखार चढ़ा उसके तीन दिन बाद पत्नी कल्पना भाटी और फिर माता जी विमलेश कुमारी को कोरोना हो गया इसके बाद तो घर के हितेन्दर भाटी , रश्मी भाटी सभी सदस्यों को कोराना संक्रमण ने घेर लिया ।
उमेश भाटी ने बताया कि सभी लोग ने हिम्मत दिखाते हुए फोन पर डॉक्टर से परामर्श लेने के बाद विटामिन सी और डोलो और डोक्शि दवांई के साथ काढ़ा , गर्म भाँप और गरारे शुरु किया। इसके अलावा हेल्थी डाइट रखने के लिए फल हरी साग सब्जियों का सेवन और नियमित रुप से खाना खाते रहे। लेकिन रोजाना ही सुबह शाम योग में अलोम विलोम करना नही भूले। बिस्तर पर उल्टा लेटने की क्रिया भी की । उमेश भाटी ने बताया कि इस तरह परिवार के सभी सदस्य सांतवे दिन तक सही महसूस करने लगे। लेकिन सभी ने घर पर ही रहकर पूरे 12 दिन बीतने का इंतजार किया। लेकिन टेंशन उस समय बढ़ गई जब उनकी माता जी तबियत खराब होने लगी। लेकिन शहर में कोराना को लेकर स्थिति काफी खराब थी हॉस्पिटल में जगह नहीं थी। आक्सीजन की कमी हो रही थी। लेकिन परिवार के सभी सदस्यों ने माता जी सेवा करनी शुरु की । उन्हें हिम्मत देने का काम किया। माता जी ने अलोम विलोम किया उल्टे लेट कर साँस की क्रिया की तथा साँस को कुछ सेकंड रोक कर फिर छोड़ने की प्रक्रिया बार बार की जिससे उनका ऑक्सिजन लेवल बढ़ गया और फिर देखते ही देखते माता जी स्वस्थ हो गई। परिवार के सभी
सदस्या भी सही हो गए और सभी का कोरोना टेस्ट नेगेटिव आ गया। जेजेपी नेता और समाजसेवी उमेश भाटी ने बताया कि अगर आप कोरोना के लक्षण आने पर तुरंत अपने आप को होम आइसोलेशन कर लेते है और हिम्मत और धर्य से काम ले और नियमित रुप से अपना ऑक्सीजन और बुखार का लेवल चेक
करते रहे । बीमारी से डरें नहीं। खुराक सही रखे। तो कोरोना से सही होने से आप को कोई नहीं रोक सकता । इस बिमारी में आप को सबसे ज्यादा हिम्मत रखना और खबराहट और चिंता से बचने की जरुरत है।